Noida Fire News: नोएडा सेक्टर-18 की एक बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद, लोगों को सुरक्षित निकाला गया
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक इमारत में आग लग गई जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग पर काबू पाया जा चुका है.
UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक इमारत में बुधवार दोपहर को आग (Building Fire) लग गई. यह घटना सेक्टर 18 स्थित बाजार की बताई जा रही है. आग लग जाने से उसमें कई लोग फंस गए जिन्हें दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर काबू पाया जा चुका है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इमारत की दूसरी-तीसरी मंजिल पर फंसे थे लोग
बताया जा रहा है कि आग लग जाने से बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लोग फंस गए थे. अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि दमकल विभाग की मुस्तैदी के कारण सभी लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया है और आग पर भी समय रहते काबू पा लिया गया.
फायर ऑफिसर ने दी यह जानकारी
इस घटना को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया, ' सेक्टर 18 बाजार की इमारत में जैसे आग लगी, उसकी दूसरी और तीसरी मंजिल पर एक दर्जन लोग फंस गए थे. हमने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है और कोई हताहत नहीं हुआ है. घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.' बता दें कि कुछ दिन पहले लखनऊ के एक होटल में आग लग गई थी जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ था. इस घटना के बाद से ही यूपी के सभी जिलों में मौजूद होटल में फायर सेफ्टी की जांच की जा रही है. फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने वाले होटलों पर कार्रवाई की जा रही है. कइयों को नोटिस भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें -