Noida Fire Clothing Company: नोएडा के फेस-2 में स्थित एक कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. नोएडा फेस 2, B- 205A स्थित कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग के बाद आनन-फानन में कंपनी को खाली कराया गया. वहीं आग ने विकराल रूप ले लिया है और फर्स्ट फ्लोर के बाद पूरी कंपनी में आग फैल गई है. इस घटना के बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. वहीं भीषण आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है लेकिन अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि करीब तीन दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिनमें गाजियाबाद, हापुड और मेरठ से बुलाई गई गाड़ियां भी शामिल थीं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी लगती है. अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जिलों से कुल 30 फायर टेंडर गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, पुलिस ने बताया कि अभी तक फैक्ट्री के अंदर किसी व्यक्ति के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है.
जिसे फैक्ट्री में आग लगी है उसमें कपड़े बनाने का काम किया जाता है. हालांकि अभी तक आगल लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे पहले ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा मॉल में भीषण आग लगी थी. इस दौरान कुछ लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे थे और इस हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ था. जानकारी के अनुसार, आग मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी जो गौर सिटी 1 में स्थित था.