Noida Lotus Boulevard Society Fire News: नोएडा सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लग गई है. एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया. सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. आस-पास के फ्लैटों में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर नीचे आ गए हैं. कई और फ्लैट भी आग की चपेट में आने की संभावना है. मौके पर पांच दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची है. आग को लगभग काबू में कल लिया गया है.


नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया, 'पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. सोसायटी में अग्निशमन प्रणालियां काम कर रही थीं और हमारे पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई थी. आग स्प्लिट एसी में विस्फोट के कारण लगी थी. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.'


गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहने वाले जसनीत बक्शी मर्चेंट नेवी में काम करते हैं, गुरुवार सुबह उनके फ्लैट की बालकनी में अज्ञात कारण से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,


घरों में लगातार कई घंटे तक एसी चल रही
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों तथा सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की सहायता से आग पर काबू पाया गया, उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, इस सोसायटी में रहने वाले आसपास के लोगों के मुताबिक, बालकनी में लगे एसी में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है,


भीषण गर्मी के कारण घरों में लगातार कई घंटे तक एसी चलते रहते हैं, इसके कारण इस तरीके की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है,



इससे पहले मून लाइट होटल में 18 मई को शाम पांच बजे आग लगने के बाद दम घुटने से सेक्टर-46 निवासी पलक प्रसाद की मौत हो गई थी जो कि पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट थी. वह अपने 26 वर्षीय साथी के साथ होटल में रुकी हुई थीं, वह भी इस घटना में घायल हो गया था.


यूपी की इस वीआईपी सीट पर इस बार अलग होगा चुनाव, BJP-कांग्रेस और सपा के लिए चुनौती कम नहीं