नोएडा की बंद पड़ी फैक्ट्री में भीषण आग, परिसर में खड़ी 35 कारें जलकर हुईं खाक
Noida Fire: इस हादसे को लेकर सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि "यह एक कबाड़खाना था जो सालों से खाली पड़ा था. हमें दोपहर 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. हमने तुरंत 6 गाड़ियां भेजीं."
UP News: नोएडा के सेक्टर आठ में एक बंद पड़े फैक्ट्री परिसर में रविवार को भीषण आग लगने से 35 कारें राख बन गईं. इस मामले को लेकर मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर आठ में बंद पड़े एक परिसर में आग लगने से वहां खड़ी स्कोडा कंपनी की स्क्रैप की गई पुरानी कारें राख में बन गईं. उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. चौबे ने बताया कि करीब 35 कारें जल गई हैं, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई है.
सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि "यह एक कबाड़खाना था जो सालों से खाली पड़ा था. हमें दोपहर 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. हमने तुरंत 6 गाड़ियां भेजीं. चूंकि प्लॉट में कोई नहीं था, इसलिए कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ. आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं हैं."
#WATCH | CFO Pardeep Kumar says, "This was a scrapyard which was lying abandoned for years. We received information of fire at 3:20 pm. We immediately sent 6 cars. Since there was no one in the plot, there has been no injury or loss of life. Nearly 25 cars have been gutted in… pic.twitter.com/dRmUsWBnfg
— ANI (@ANI) June 2, 2024
इससे पहले नोएडा के सेक्टर 63 में शनिवार दोपहर एक आईटी कंपनी की इमारत में एसी में विस्फोट होने के कारण आग लग गई. इस हादसे पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंपनी की इमारत की दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट में विस्फोट के कारण आग लगी.
चौबे ने बताया, ‘‘जब दमकल सेवा इकाई को आग लगने की सूचना मिली तो आग बुझाने के लिए तुरंत छह वाहन भेजे गए. इसके अलावा चार और वाहन भेजे गए.’’ उन्होंने बताया कि घटना के समय कंपनी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं यूपी के मरेठ में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ‘ऑपरेशन थिएटर’ में शुक्रवार सुबह आग लगने की घटना हुई थी. इस दौरान एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि घटना के समय ‘ऑपरेशन थिएटर’ में मरीज या चिकित्सक मौजूद नहीं थे.
एग्जिट पोल पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- 'PM मोदी का जादू काम कर रहा है'