नोएडा: झुग्गी में लगी आग, 3 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, पिता गंभीर, CM योगी ने जताया दुख
Noida Fire News: पुलिस ने तीनों बच्चों और पिता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया और पिता को दिल्ली के हायर सेंटर सफदरगंज रेफर कर दिया.
Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जब बुधवार की सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है जबकि पिता बुरी तरह झुलस गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिए हैं. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये घटना आज सुबह तड़के 4 बजे की है जब नोएडा सेक्टर 8 में स्थित झुग्गी में अचानक आग गई. इस दौरान सब गहरी नींद में सो रहे थे. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में 10 साल आस्था, 7 साल की नैना और 5 वर्षीय आराध्या की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि बच्चियों के पिता दौलत राम की हालत नाजुक बनी हुई है. पिता को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है.
पुलिस ने बताया घटना की खबर मिलते ही तीनों बच्चों और पिता को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पिता को दिल्ली के हायर सेंटर सफदरगंज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख जताया और मृतक बच्चों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
UP Politics: फोरेंसिक रिपोर्ट में फेल हुए सपा विधायक पर लगे आरोप, 2022 में दर्ज हुआ था केस