Noida News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के लोग इस समय दम घोंटू हवा से खासे परेशान हैं. दरअसल, होली के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के बागवानी विभाग के एक कूड़ा घर में 20 घंटे से अधिक समय से आग जल रही है और हवा चलने के कारण दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना चुनौती बन गया है. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने का  प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक आग पर  काबू नहीं पाया जा सका है. अथिकारियो ने कहा कि कथित तौर दो-तीन लोगों ने आग लगाई है.


प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार आग सेक्टर-32 में एक खुले भूखंड में लगी जहां विभाग ने सोमवार शाम को काटे गए पेड़ों के अवशेष को फेंक दिया था और कहा जा रहा है कि कथित तौर पर दो-तीन लोगों ने आग लगा दी. नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा भूखंड पर सूखी पत्तियां और लकड़ी डाली गई थीं. अधिकारियों ने कहा कि इस आग पर काबू बाने अभी कुछ समय और भी लग सकता है. 


15 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी 
'चौबे ने कहा, कल शाम हमें आग के बारे में सूचित किया गया जिसके बाद तुरंत दमकल गाड़ियां और अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया. कल शाम से हम 15 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग अभी भी धधक रही है. हालांकि हम काम पर हैं. हवा चलने से मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल इसी मौसम में इसी स्थान पर इसी तरह की आग लगी थी और तब आग को पूरी तरह बुझाने में पांच से छह दिन लग गए थे. चौबे ने कहा,  इस बार, हमें आग पर काबू पाते हुए 20 घंटे से अधिक समय हो गया है. हम काफी मशक्कत कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मेरठ पहुंचते ही भावुक हुए BJP के 'भगवान राम', कहा- 'सभी यादें आंखों के सामने घूम रही'