Noida Fire: नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
नोएडा के सेक्टर 3 स्थित c-14 में भीषण आग लगी है. इस घटना के बाद जॉइंट कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं.
नोएडा के सेक्टर 3 स्थित c-14 में भीषण आग लगी है. इस घटना के बाद जॉइंट कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. हालांकि बारिश शुरू हो गई है. एडिशनल कमिश्नर आर एस चौहान से बातचीत में उन्होंने बताया कि मौके पर आग बुझाने का काम जारी है. अभी प्राथमिकता है कि आग पर काबू पाया जाए, समय पर ही सब लोग बाहर निकाल लिए गये थे.
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर-3 में प्लास्टीक की ट्रे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद बुझाने का काम जारी है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग की लपटों को काफी हद तक शांत कर लिया गया है. कुछ ही देर में बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कर लिया जाएगा. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत C-14 सेक्टर-3 में प्लास्टिक की ट्रे बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 7, 2022
उक्त संबंध में @cfonoida द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/8eYl4DmkRU
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने आग लगने का कारण नहीं बताया. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मौके से सारे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अंदर किसे के होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें-
UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, सर्तक रहने की