Noida Crime News: ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. नए-नए तरीकों से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 137 में रहने वाली 42 वर्षीय महिला का है. जहां साइबर ठगों ने यूट्यूब में वीडियो लाइक करने के माध्यम से महिला को झांसे में लेकर 13 लाख 32 हजार रुपए की ठगी की.


ठगों ने यूट्यूब में वीडियो लाइक करने पर माध्यम से झांसे में लेकर 13 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली. वहीं महिला ने बताया है कि “9 अप्रैल को, मुझे एक अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला था. जिसमें मुझसे कुछ YouTube वीडियो को लाइक करने के लिए कहा गया था, जिसके लिए वो प्रति लाइक 50 रूपए देने के लिए कहा गया था. पहले दिन मैंने बताए अनुसार काम किया. जिसका भुगतान भी हुआ.


Watch: निकाय चुनाव में ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने 3 फीट की पत्नी के साथ डाला वोट, बूथ पर देखने के लिए उमड़ी भीड़


ऐप के जरिए दिया ठगी को अंजाम
बाद में, ठगों ने महिला को टेलीग्राम ऐप पर एक मैसेजिंग ग्रुप में जोड़ा, जिसमें अन्य उपयोगकर्ता भी शामिल थे. ठगों ने महिला को झांसे में लेकर 25,000 रुपये डिपॉजिट करने को कहा. जिसके एवज में महिला को बताया गया कि काम के कमीशन के साथ पैसे को लौटा दिया जाएगा. जब महिला ने पैसे के भुगतान की बात की तो ठगों ने बहाना करते हुए 1,17,500 रुपये की और मांग की कर दी. महिला को बताया गया कि सारा पैसा कमीशन के साथ लौटा दिया जाएगा.


ठगों ने महिला को काम में हुई गलती का कारण बताकर पैसा ना लौटने से मना किया. एक बार फिर महिला को झांसा देकर और रकम देने की बात की. ठगों ने कहा आपके काम में गलती के चलते पैसे रुके गए हैं. इसलिए आपको 12 लाख का और भुगतान करना होगा. महिला अपने गए हुए पैसे लाने के झांसे में आकर 11,90,000 रुपये और डिपॉजिट कर दिए. इस प्रकार महिला के साथ 13 लाख 32 हजार की ठगी हुई है.


फिलहाल इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने भी बताया है कि 42 वर्षीय एक महिला को घर से आसानी से पैसा कमाने की आड़ में साइबर जालसाजों द्वारा 13.32 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. नोएडा सेक्टर 36 में साइबर अपराध थाने की प्रभारी रीता यादव के अनुसार शिकायत के आधार पर आईटी अधिनियम के संबंधित धाराओं 420 धोखाधड़ी के मामले पर प्राथमिकता दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.