नोएडा: नोएडा थाना 58 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो एटीएम से पैसे निकालते समय मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम से दूसरे बैंक के एटीएम के द्वारा पैसे निकालते थे. जब तक एटीएम धारक को पता चलता था तब तक उसके कार्ड से रुपए निकल चुके होते थे. पुलिस ने इनके पास से करीब चार लाख की नगदी और कार सहित विभिन्न कंपनियों के 107 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इस अंतरराज्यीय गैंग को सैक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.


सात आरोपियों के गैंग में राकेश उर्फ अब्बास व मोहित गैंग के मुख्य सरगना हैं. ये उन एटीएम को निशाना बनाते थे जो सुनसान जगह पर है या जिन एटीएम बूथ पर गार्ड नहीं है. गांव देहात या बुजुर्ग लोग जब पैसे निकालने आते थे तो ये मदद के नाम पर एटीएम कार्ड को बदल लेते और उसका पिन कोड भी जा लेते थे. उसके बाद जब एटीएम से रुपए निकालने आया शख्स वहां से चला जाता तो उसके एटीएम से रुपए निकाल लेते थे. वहीं मनीष लोगो की जेब काटकर एटीएम को चुराता था और हरेंद्र व सौरभ को कुछ रुपए में बेच देता था.


लव कुमार जॉइंट सीपी गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मनीष जेब कतरा है लोगों की जेब काट कर पर्स चोरी करता है. पर्स से एटीएम कार्ड को अपने साथी सौरभ व हरेन्द्र को बेचता था. इन दोनों का संपर्क अब्बास व मोहित से था. इनकी के माध्यम से एटीएम कार्ड अपने पास रखते थे उसके बाद एटीएम पर जाकर जनता के साथ धोखाधडी करते थे.


उक्त आरोपियों द्वारा गौतमबुद्धनगर के कई थाना क्षेत्रों में एटीएम बदल कर घटनाओं को अंजाम दिया है व गौतमबुद्धनगर के अलावा दिल्ली, मुम्बई, आगरा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, में भी एटीम बदलकर घटनाओं को करने की बात स्वीकार की है. अपराधियों द्वारा अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी कई घटनायें इनके द्वारा की गयी हैं.


ये भी पढ़ें-


बलिया गोलीकांडः अखिलेश यादव ने पूछा- क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?


नोएडाः पिता ने डांटा तो घर से चली गई बच्ची, गांव के बाहर कुएं में मिला शव