Noida News: दहेज में नहीं मिली फॉर्च्यूनर तो केबल से गला दबाकर की पत्नी की हत्या, पति समेत ससुराल वाले गिरफ्तार
Gautam Buddh Nagar News: मृतका अंजू की शादी इसी साल 27 फरवरी को प्रिंस से हुई थी. उसकी मौत के बाद, आरोपी ने महिला के परिजनों को सूचित किया कि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
![Noida News: दहेज में नहीं मिली फॉर्च्यूनर तो केबल से गला दबाकर की पत्नी की हत्या, पति समेत ससुराल वाले गिरफ्तार Noida Gautam Buddh Nagar Fortuner Car Not Found In Dowry Murdered Wife Police Arrested Husband Noida News: दहेज में नहीं मिली फॉर्च्यूनर तो केबल से गला दबाकर की पत्नी की हत्या, पति समेत ससुराल वाले गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/100fd15e4fdc84ef126cc3b781f9cea51679900200123658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सूरजपुर (Surajpur) थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी और उसके पति, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने महिला के परिवार से दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी. आरोपियों की पहचान बिरौंडी गांव निवासी नंदकिशोर (52), सेम्मा (48) और प्रिंस (23) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नवविवाहिता की केबल के तार से गला दबा कर हत्या कर दी.
मृतका अंजू की शादी इसी साल 27 फरवरी को प्रिंस से हुई थी. उसकी मौत के बाद, आरोपी ने महिला के परिजनों को सूचित किया कि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि, जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो से पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. इस मामले के बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ससुराल वालों मृतका परिवार से फॉर्च्यूनर कार और दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
इन धाराओं के तहत मामला किया गया दर्ज
मृतक महिला के परिवार ने उन्हें एक स्विफ्ट कार दी थी, लेकिन वो इससे खुश नहीं थे और मिलकर महिला की हत्या कर दी. आरोपियों को एलजी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया. तीनों को हिरासत में भेज दिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने घटना में कथित रूप से इस्तेमाल केबल तार को भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता) और 304B (दहेज हत्या) के साथ-साथ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)