UP Corona Update: देश में कोरोना (Corona) के मामलों के बढ़ने के साथ ही यूपी में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं दिल्ली (Delhi) से लगे राज्य के नोएडा (Noida) में भी मंगलवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नोएडा में कोविड-19 (Covid-19) के 107 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस (Active Cases) की कुल संख्या 411 हो गई है. ऐसे में तीसरी लहर के दौरान जनवरी के बाद पहली बार जिले में हर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या सौ के पार गई है. 


33 बच्चे भी हुए संक्रमित
19 अप्रैल से पहले नोएडा में दो जनवार को सौ से ज्यादा मामले सामने आए थे. तब जिले में 117 नए मामले मिले थे. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 335 हो गई थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद भी अधिकारियों का कहना है कि दस दिनों में नए मामलों में वृद्धि तो हुई है लेकिन कोई 'लहर' नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की अनुसार 107 कोरोना के नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं. इसमें से 33 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को 65 नए मामले मिले थे, जिसमें से 19 बच्चे संक्रमित हुए थे. 


क्या हैं आंकड़ें?
बता दें कि नोएडा में अप्रैल में अब तक 550 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 143 बच्चे संक्रमित हुए हैं. वहीं अप्रैल में जितने सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें से 25 फीसदी बच्चे हैं. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि तीसरी लहर के दौरान अनुमान से कम बच्चे संक्रमित हुए थे. वहीं महामारी के बाद से अब तक जिले में 20 साल से कम उम्र के 10,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Baghpat: ट्रेनों में समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे बागपत सांसद सत्यपाल सिंह, लोगों की ये शिकायत सुन पारा हुआ गर्म 


Ram Mandir: 70 साल से जिन मूर्तियों की हो रही है पूजा, राम मंदिर में नहीं की जाएगी उनकी प्राण प्रतिष्ठा