गौतमबुद्ध नगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासें, डीएम ने जारी किए आदेश
School Closed: दिल्ली एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों 23 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
Noida-Ghaziabad School Closed: हवा में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआई रीजन में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इन स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने भी इससे संबंधित निर्देश सभी विभागों को जारी कर दिए हैं. हवा में खतरनाक प्रदूषण की वजह से ये फैसला लिया गया है.
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने 18 नवंबर देर रात ये आदेश जारी किया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मंगलवार से प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों 23 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान केवल ऑनलाइन क्लासें ही चलेंगी. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर रीजन में हवा में प्रदूषण का स्तर 450 तक पहुँच गया है जो गंभीर प्लस की कैटेगरी में आता है.
18 से 23 नवंबर तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासें
हवा में बढ़ें प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान Grap-4 को लागू किया गया है. इससे पहले पहले कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजेंट ने 17 नवंबर 2024 को ग्रैप-4 के सभी प्रावधानों को लागू करने के आदेश दिए हैं. जिसे देखते हुए जनपद में 18 से 23 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी.
इस संबंध में आदेश के प्रतिलिपि मेरठ मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिला विकास अधिकारी, एसडीएम दादरी, सदर और ज़ेवर, बीएसए गौतमबुद्ध नगर समेत सभी संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं. वायु प्रदूषण से बच्चों को बचाने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं. सभी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से आदेश का पालन करने को कहा गया है.
बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद जिले दिल्ली की सीमा से सटे हैं. इन इलाकों में भी वायु प्रदूषण 400 के पार चला गया है. जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. हवा में प्रदूषण की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. नोएडा, ग़ाज़ियाबाद से लेकर मेरठ, हापुड़ तक इसका असर दिख रहा है. डॉक्टरों ने ऐसे समय में बुजुर्गों को बच्चों को बचाने की सलाह की दी है.