Corona Update: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, नोएडा-गाजियाबाद के कई स्कूलों में दस्तक से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल
Gautam Budh Nagar: गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले आए, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. बीते 24 घंटे में 18 वर्ष से कम उम्र के 15 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
Gautam Budh Nagar Covid Update: देश भर में कोरोना (coronavirus) के मामले कम और ज्यादा होने का सिलसिला पिछले 2 सालों से लगातार जारी है. इस बीच एक बार फिर जब कोरोना की स्थिति सामान्य हुई तो देश में कोरोना के नियमों में रियायतें मिलने लगीं. कई राज्यों में मास्क से जुड़े नियमों को खत्म कर दिया गया. स्कूल कॉलेज ऑफिस भी पहले की तरह ही सामान्य पटरी पर लौटने लगे हैं लेकिन इस बीच एक बार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ने लगे हैं.
गौतम बुद्ध नगर में कितने मामले
अगर बात दिल्ली एनसीआर की करें तो दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18 वर्ष से कम उम्र के 15 बच्चों की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जिले में कुल संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ कर 38 पहुंच गई है.
क्या कहता है स्वास्थ्य विभाग
कोरोना के बढ़ते मामलों पर गौतमबुद्धनगर के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया की जिले में 18 साल से कम उम्र के 15 बच्चे को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इन बच्चों के आंकड़े किसी भी स्कूल के जरिए नहीं दिए गए हैं.
जिनोम सीक्वेंसिंग होगी
वहीं 68 सैंपल को आज जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट आफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी जो कि दिल्ली में है वहां भेजा जाएगा. जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही इन 68 सैंपल में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है इसका का पता लग सकेगा. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएमओ ने बताया कि इसे कोरोना की चौथी लहर नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोरोना की कोई भी लहर कभी भी आ सकती है.
स्कूलों में छाया खतरा
दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि लगातार स्कूलों में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. चाहे बात गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों की करें या फिर गाजियाबाद के स्कूलों की करें दोनों में ही छात्र लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
एडवाइजरी जारी की गई
इस बीच गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है जिसमें बताया गया कि अगर कोई भी बच्चा बीमार नजर आता है, या उसमें खांसी जुखाम, दस्त या कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण नजर आता है तो इसकी सूचना सीएमओ को दी जाए. फिलहाल जिले में 44 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 13 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं और जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 121 है.
UP News: योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ शरू हुआ अभियान, इन आरोपों में 7 दिन में 121 को सजा