School Closed: भारी बारिश के चलते नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे, डीएम ने जारी किए आदेश
Noida Rain: यूपी के तमाम जनपदों समेत नोएडा, गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए नोएडा-गाजियाबाद में आज स्कूल बंद रहेंगे.
Noida School Closed: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) की जबरदस्त बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार 10 जुलाई को भी नोएडा (Noida) समेत यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए नोएडा में आज स्कूल बंद रहेंगे. गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी बारिश के कारण दो दिन और उसके बाद कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) के कारण 17 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने पहले कांवड़ यात्रा के कारण रविवार तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की थी.
गाजियाबाद नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार और मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं. उसके बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इन्हें आगामी 15 जुलाई तक बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को रविवार की छुट्टी के बाद 17 जुलाई से स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे.
गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद
गाजियाबाद के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ‘‘जिले में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी.’’ इससे पहले शनिवार-रविवार को भी नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाके में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. एनसीआर इलाके में सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वर्ष 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है.
गाजियाबाद, नोएडा में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भर से जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से एहतियात बरतते हुए स्कूलों की छुट्टी रखने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढे़ं- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने मायावती और अखिलेश यादव को दे डाली ये सलाह, CM नीतीश कुमार का भी किया जिक्र