Noida News: नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवती की जान? 11वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत
Crime News: नोएडा में एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. युवती बेंगलुरु में रहती है और तबीयत खराब होने के कारण नोएडा आई थी.
![Noida News: नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवती की जान? 11वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत Noida girl suffering from depression died after falling from 11th floor in Noida Noida News: नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवती की जान? 11वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/4e8797d0b2bebd27af168416e63a8d031694151467360359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Girl Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. मृतका की उम्र 23 साल बताई जा रही है. युवती की मौत सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस युवती की मौत के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा सूरजपुर थानाक्षेत्र पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार सुबह एक युवती फ्लैट से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतका काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. बहरहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर कर रही है.
बेंगलुरु में रहकर करती थी पढ़ाई
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह यानी 28 अक्टूबर (शनिवार) को थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतका बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करती थी. तबीयत सही नहीं होने की वजह से वह नोएडा स्थित अपने घर में आकर रहने लगी थी. इस मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली में चल रहा था इलाज
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है. युवती पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी, वहां पर मानसिक तनाव के चलते वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई. उन्होंने बताया कि युवती का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Asian Para Games 2023: IAS सुहास ने चीन में लहराया भारत का परचम, पीएम मोदी-सीएम योगी ने दी बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)