UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं राजधानी से सटे नोएडा में भी यही हाल है.सुबह और शाम ठंडी हवाएं चलने से पारा गिर गया है. रात में कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने लगी है तो वहीं दिन के समय में भी सर्दी का एहसास हो रहा और हवा में प्रदूषण भी है. लेकिन कुछ दिनों से हवा में प्रदूषण का स्तर पहले से कम है. कुछ दिन पहले नोएडा में हवा प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था.
जब इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रैप 4 लागू होने के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है. नोएडा में बढ़ते पोलूशन को लेकर जॉइंट टीम काम कर रही है. साथ ही नोएडा अथॉरिटी पोलूशन विभाग जिलाधिकारी की टीम काम कर रही है.प्रत्येक दिन 10 पानी की टैंकर पानी का छिड़काव कर रही है. पानी के छिड़काव होने के कारण प्रदूषण का ग्राफ काफी कम हुआ है. जब तक प्रदूषण का ग्राफ कम नहीं होगा, प्रत्येक दिन यह 10 पानी के टैंकर का छिड़काव इसी तरीके से पूरे नोएडा शहर में चलता रहेगा.
सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास संचालित
बढ़ती प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों से कहा था कि वो ग्रैप 4 के तहत लगी पाबंदियों तत्काल लागू करें. इस फैसले के बाद दिल्ली और गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है. GRAP-4 की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी स्कूल बंद को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, 'गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 12वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे. अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा के बाद DM का बड़ा फैसला, खुले में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक