Noida Greater Noida Liquor Shop News:  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग के लिए गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र (Gautam Buddha Nagar Constituency) के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें बुधवार शाम से 48 घंटे की के लिए बंद रहेंगी. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को जुर्माना या जेल हो सकती है. नियमानुसार चुनाव से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जानी चाहिए.


श्रीवास्तव ने बताया कि यहां, सभी शराब की दुकानें बुधवार (24 अप्रैल) शाम 6 बजे से शुक्रवार (26 अप्रैल) शाम 6 बजे तक या मतदान का समय समाप्त होने तक बंद रहेंगी.


Sam Pitroda Tax Statement: सैम पित्रोदा के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने गांधी परिवार से कर दी बड़ी मांग, कहा- अपनी आधी संपत्ति...


शराब की बिक्री की लगातार निगरानी
अधिकारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर आबकारी अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अनियमितताओं की सभी शिकायतों का निरीक्षण कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि बंद की अवधि के दौरान, कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया, तो उसे उत्पाद शुल्क कानूनों के अनुसार जुर्माना या जेल की सजा सहित सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. गौतमबुद्ध नगर सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.