नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों के हौसले बुंलद हैं. छोटे-मोटे अपराध तो सामान्य हो गए हैं. मगर हाई प्रोफाइल हैकिंग के मामले भी आम होते जा रहे हैं. ताजा मामले में हैकर्स ने झारखंड के पूर्व गवर्नर, पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार की ई-मेल आईडी हैक कर ली और उनके कई परिचितों से पैसे मंगवा लिए. जिसके बाद पूर्व गवर्नर प्रभात कुमार ने नोएडा थाना सेक्टर-39 मुकदमा दर्ज कराया है.
ऐसे हुई जानकारी
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 में रहने वाले झारखंड के पूर्व गवर्नर, पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार ने थाना सेक्टर-39 में ई-मेल आईडी हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात साइबर हैकरों ने उनका निजी ई-मेल हैक कर लिया. पूर्व राज्यपाल को इसकी जानकारी 22 फरवरी को हुई, जब वो अपना ई-मेल पासवर्ड डालकर खोलने की कोशिश कर रहे थे.
साइबर टीम जांच में जुटी
वो अपनी ई-मेल नहीं खोल पाए, डीसीपी ने बताया कि पूर्व राज्यपाल को ये भी पता चला कि इस ई-मेल के जरिए संदेश भेजकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. कई लोगों से पैसे भी लिए गए हैं. अपराध की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूर्व राज्यपाल ने आशंका जताई है कि साइबर हैकर उनकी आईडी से राष्ट्र विरोधी गतिविधियां कर सकते हैं. फिलहाल, पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द हैकर्स को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: