UP Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीती रात जिस समय लोग नये साल के जश्न में डूबे थे, उसी समय गौर सिटी में मामूली बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखती यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. पार्टी में शामिल लोग कुछ समय पाते उससे पहले दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस घटना में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती रात नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित नोएडा के गौर सिटी एवेन्यू सेंटर पार्क में लोग 31 दिसंबर 2022 की रात 11 बजकर 30 मिनट एक साथ नये साल के उपलक्ष्य में जश्न मना रहे थे. जश्न के बीच दो पक्षों में सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद को मारपीट में तब्दील होने में देर नहीं लगी. मामूली बात पर हुई मारपीट की इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. चारों को पास के अस्पतला में इलाज कराया गया.
दूसरी तरफ बिसरख थाना पुसिल ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है.साथ ही इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
300 रुपए के विवाद पर एक युवक की हुई थी हत्या
इससे पहले सात दिसंबर को नोएडा के घरबरा गांव में केवल 300 रुपये के विवाद में दो भाइयों ने एक दुकानदार की कार से कुचलकर हत्या कर दी. ट्रेन का रिजर्वेशन रद्द कराने के बाद रिफंड काटने पर दुकानदार का आरोपियों से विवाद हुआ था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में एडीसीपी विशाल पांडेय ने उस समय बताया था कि घरबरा गांव निवासी सतवीर शर्मा के बेटे नितिन शर्मा की गांव की मार्केट में ट्रेन के रिजर्वेशन और मोबाइल रिचार्ज की दुकान है. कुछ दिन पहले गांव निवासी नकुल और अरुण उर्फ छोटू ने वैष्णो देवी के लिए रिजर्वेशन कराई थी जिसे रविवार को दोनों ने रद्द करा दिया था. इस पर नितिन ने रिफंड से 300 रुपये काट लिए थे.