नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बाद बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है. बारिश के बावजूद नोएडा में शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग नजर आए. कोरोना से बेखौफ लोग घरों से बाहर निकले और शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं नजर आई. 


लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली
मौसम में बदलाव होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मदिरा लेने पहुंच गए. शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लंबी लाइनों में महिलाएं भी नजर आईं. हैरानी की बात ये है कि कतार में लगे लोगों में कोरोना का डर बिल्कुल भी नजर नहीं आया. लाइन में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए कोरोना महामारी से बेफिक्र दिखे.  
 
खाली हाथ लौटे लोग
सेक्टर 15 दिल्ली-नोएडा के अशोक नगर बॉर्डर का सबसे पास का इलाका है. यहां दिल्ली से भी बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए आते हैं. इस कारण लाइन और ज्यादा लंबी हो जाती है. 5 बजते ही ठेके बंद हो गए जिस कारण सैकड़ों लोगों को बिना शराब के ही वापस जाना पड़ा. 


रोज लगती है भीड़
बता दें कि, बीते 11 मई को गौतम बुध नगर प्रशासन ने जिले में शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद से ही भारी संख्या में लोग रोजाना शराब के ठेकों पर शराब खरीदने पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


कोरोना की गिरफ्त में है यूपी का ये गांव, एक अप्रैल से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत 


अखिलेश यादव का आरोप- मृत शिक्षकों के परिजनों को मुआवजा देने से बचने के लिये झूठ बोल रही है योगी सरकार