Noida News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, एक फरार की तलाश जारी
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
Noida News: नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पर्थला चौकी एफएनजी रोड के पास मोटरसाइकिल सवार लुटेरे बदमाशों को रूकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई. बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया और उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक बदमाश फरार
पकड़े गए बदमाश का नाम राजेश उर्फ भेडा है. उसका एक साथी गौरव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा सहित एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. वह बसई का मूल निवासी है. बता दें कि पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर जगह जगह चैकिग अभियान शुरू किया गया है.
दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फरार बदमाश गौरव की तलाशी के लिए जगह जगह छानबीन की जा रही है. घायल के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा, व एक जिंदा एक खोखा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया ये एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके खिलाफ नोएडा में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है. उन्होंने कहा कि आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: