UP: जेल से छूट कर आए पति ने पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर की हत्या की कोशिश, मामला दर्ज
Noida Police: गौतमबुद्ध नगर जिले की एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत के बाद पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddh Nagar) के नोएडा (Noida) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अपने पति पर जान से मारने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जेल से छूटने के बाद उसके पति ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट और जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला के द्वारा सोमवार (17 जुलाई) की रात महिला थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. महिला ने रिपोर्ट में कहा कि 2017 में उसकी शादी गिझौड़ गांव निवासी शिव कुमार से हुई थी. पुलिस प्रवक्ता ने मामले में आगे बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के समय से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. इस दौरान उसने कई बार उस पर गरम चाय भी फेंकी.
पति ने तकिया से मुंह दबाकर की मारने की कोशिश- पीड़ित महिला
पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी पति शिव कुमार को चार साल पहले धोखाधड़ी के एक मामले में जेल हो गई थी. धोखाधड़ी के इस मामले में वह हाल ही में रिहा हुआ है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाया कि सोमवार रात (17 जुलाई) को आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह को तकिया से दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की.
शिकायत के बाद पुलिस ने की जांच शुरू
इस मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल पर बरसे सीएम योगी, लगाए गंभीर आरोप