Noida Parking Rules: नोएडा में पार्किंग करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा हजारों का नुकसान
Noida News: नोएडा पुलिस ने त्योहारो से पहले एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत अगर कोई भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करता है तो उसका चालान किया जा रहा है.
![Noida Parking Rules: नोएडा में पार्किंग करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा हजारों का नुकसान Noida If car parked in no parking zone, then challan will be deducted ANN Noida Parking Rules: नोएडा में पार्किंग करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा हजारों का नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/6d99500899a1281d224be467dd1f5e3d1664180397490276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: त्योहारों के सीजन कि शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में हजारों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन इस उत्साह के बीच ये खबर आपके जेब से जुड़ी हुई है, अगर आप नोएडा (Noida) में रहते है या नोएडा आने वाले है तो अब वाहन चलाते समय ही नहीं बल्कि उसे पार्किंग में खड़ा करते वक्त भी जरा सावधानी बरतें. क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही का नुकसान आपकी जेब को उठाना पड़ सकता है.
त्योहारों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान
दरअसल त्योहारों के सीजन कि शुरुआत के साथ ही सड़कों पर और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक कि समस्या देखने को मिलती है और इसी समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान कि शुरुआत की है. इसके तहत अगर कोई भी किसी बाजार,अस्पताल या किसी सड़क पर जहां तहां वाहन खड़ा कर देगा तो ऐसे वाहनों के ई-चालान काटे जाएंगे, कुछ वाहनों के चालान कटना शुरू भी हो गए है. लोगो को मौके पर चालान कटने कि जानकारी नहीं मिलती है उन्हे इसका पता तब चलता है, जब उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आता है या वो चालान घर पहुंचता है.
कितना होता है चालान ?
अगर कोई भी अपनी गाड़ी को ऐसी जगह पार्क करता है जो नो पार्किंग जोन है ऐसे में उन्हें चालान भेजा जाता है यह चालान या तो मोबाइल के जरिए भेजा जाता है या सीधा घर पहुंचा दिया जाता है. अब अगर इस चालान में रुपए कि बात करें तो पूरे प्रदेश में कहीं भी नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, लेकिन अगर इस गलती को वापिस दोहराया जाए तो ये चालान 1500 रुपए का हो जाता है.
ट्रैफिक विभाग के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में ट्रैफिक कि समस्या लोगों को सताने लगती है जिसको कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ये प्लान बनाया है जिसके तहत अगर कोई भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करता है तो उसका चालान किया जा रहा है.इसलिए लोगों से अपील भी कि जा रही है की वो पार्किंग में ही अपनी गाड़ी खड़ी करें. वहीं अगर कोई भी ई चालान से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो वो इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें बस इस वेबसाइट echallan.parivahan.gov .in पर लॉगइन करना होगा और वो आसानी से अपने चालान का स्टेटस जान सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)