Noida Farmer Protest: नोएडा में दिखा किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान का असर, प्रदर्शन करने आए 50 से अधिक किसान हिरासत में
UP Farmer Protest: नोएडा और दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के दिल्ली कूच के ख़िलाफ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है. 6,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. नोएडा में धारा 163 लागू है.
Noida Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर नोएडा और दिल्ली की सीमाओं पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है. नोएडा से सटे दिल्ली की सभी सीमाओं पर नोएडा पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है. जिसके तहत वाहनों की चेकिंग कर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं वाहनों में बैठकर किसान दिल्ली तो नहीं जा रहे. आपको बता दें कि 2 दिसंबर से लगातार नोएडा ग्रेटर नोएडा में किसान प्रोटेस्ट कर रहे हैं. जिसको लेकर पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने ऐलान किया है कि जिले में ना तो कोई धरना प्रदर्शन होगा और ना ही कोई महापंचायत.
लेकिन नोएडा के किसान लगातार किसानों की हो रही गिरफ्तारी से नाराज है. और यही वजह है कि आज भारी तादाद में किसान ग्रेटर नोएडा के परी चौक पहुंचे और उन्होंने जेल भरो आंदोलन के तहत प्रोटेस्ट कर किसानों की गिरफ्तारी का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया और किसानों के प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया.
किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े
जहां एक तरफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ नोएडा के किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. ऐसे में प्रशासन को दोहरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी है साथ ही दिल्ली से सटे हुई सभी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. ताकि कानून व्यवस्था जिले में बिगड़ने न पाए और किसानो के दिल्ली जाने पर रोक लग सके.
6,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया
आपको बता दे की नोएडा में सुरक्षा के लिहाज़ से क़रीब 6,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है जो सिर्फ किसानों के मूवमेंट पर ही नजर बनाए हुए हैं. इन सुरक्षा कर्मियों में 5 हजार उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान है. साथ ही करीब 12 अर्धसैनिक बलों के जवान हैं. वहीं 300 से ज्यादा पी ए सी के जवानों को किसानों के लिए तैनात किया गया है. ताकि 24 घंटे किसानों पर नजर रखी जा सके और अगर किसान प्रोटेस्ट करते हैं या दिल्ली कूच करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में फाइटर प्लेन और बम धमाकों की आवाज से सहमे लोग, टीम ने किया रेस्क्यू