Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा (Noida) में घर में घुसकर 13 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उसके पड़ोसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Noida Police) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना थाना फेस-वन क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार, बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि 13 वर्षीय छात्रा स्कूल से पढ़कर घर आई तो उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे. दुबे ने बताया कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी और छात्रा के कपड़े उतारने का प्रयास किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये और उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की मौत
वहीं दूसरी तरफ बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर (ट्रक) की चपेट में आने से नौ वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. दातागंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सौरभ सिंह ने कहा कि भटौली गांव की नौ वर्षीय हुस्नआरा को सुबह दातागंज रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.