Noida International Airport Bhoomi Pujan: पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर में किया दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास

Noida International Airport: पीएम मोदी यूपी को एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा देंगे. दोपहर 1 बजे के करीब जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ABP Ganga Last Updated: 25 Nov 2021 04:31 PM
देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा- PM

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है. इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास. जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं. हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए.

हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं- मोदी

मोदी ने कहा कि आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं. हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है. पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा.

21वीं सदी का भारत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा. यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा. यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा.

नरेंद्र मोदी ने जेवर में 'नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में 'नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है- योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में कहा कि यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था. ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है. भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को बनते देखा है.

जेवर एयरपोर्ट को रोड, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा. यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा. जेवर एयरपोर्ट को रोड, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा.

जेवर की जनता में नई चमक दिख रही है- सिंधिया

Jewar Airport Lay Foundation Stone: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज जेवर की जनता में नई चमक दिख रही है, वो चमक, सपना पूरा होने की है. नौजवानों के हौसलों की उड़ान की है. जो सपना आपने देखा था, आज वह पूरा होने जा रहा है.

Noida International Airport

Noida International Airport Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर पहुंच गए हैं. चुनावी घमासान के बीच थोड़ी देर में पीएम मोदी गौतमबुद्धनगर के जेवर में दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा

जेवर एय़रपोर्ट के शिलान्यास से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है अखिलेश ने ट्वीट किया है कि  अगर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता.  सपा ही देगी यूपी के विकास को नयी उड़ान.

एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए जेवर पूरी तरह तैयार

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए जेवर पूरी तरह तैयार है. अब सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचने का इंतजार है. पीएम मोदी एयरपोर्ट की नींव रखेंगे इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी, जिसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन किया जाएगा. इस कार्गो हब से औद्योगिक उत्पादों की आवाजाही की सुविधा मिलेगी. इससे स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. देश में पहली बार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहाजों के मेंटेनेंस के लिए बड़ा मेंटेनेंस सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए अब तक देश के जहाज विदेश जाया करते थे.

एयरपोर्ट को कुल 3300 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा

जेवर एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे होंगे, पहले चरण में यहां 2 रनवे बनेंगे. जबकि दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 5 रनवे कर दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट को कुल 3300 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. इसकी लागत 30 हजार करोड़ के करीब आएगी.

यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन जाएगा

नोएडा एयरपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से पहला फेज 2024 तक तैयार हो जाएगा. यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन जाएगा. विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कहा कि ये भारत का नहीं एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, इसके बनने से रोजगार के 1 लाख अवसर पैदा होंगे.

बैकग्राउंड

Noida International Airport Bhoomi Pujan Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इस एयरपोर्ट के बनने से विकास को और नए पंख लगेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा. जेवर एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा.


प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. ग्लोबल टेंडर के जरिये एटरपोर्ट निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को दिया गया है. प्रदेश अगले तीन वर्षो के अंदर देश के सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित हो जाएगा. उस समय तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) एयरपोर्ट होगा. इसके अलावा राज्य में उस समय तक 16 अन्य एयरपोर्ट परिचालन में होंगे. एक तरह से यह देश में हवाई मार्गो से सबसे ज्यादा कनेक्टेड रहने वाला राज्य होगा.


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा. एयरपोर्ट निर्माण में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की खर्च होंगे. प्रथम चरण में एयरपोर्ट 2023-24 में शुरू किया जाएगा. इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की वार्षिक की होगी. दूसरे चरण में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़ की जाएगी. 2036 में इसकी क्षमता पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा.


प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं. इनमें फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, एपैरल पार्क शामिल है. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अलीगढ़ नोड भी इस क्षेत्र के निकट है. दादरी में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स हब तथा बोडाकी में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा.


ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अभी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, हिंडन, बरेली, कुशीनगर व वाराणसी में एयरपोर्ट हैं. अगले साल 2022 में अलीगढ़, चित्रकूट, आजमगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती में हवाई अड्डे तैयार हो जाएंगे. इसके बाद साल 2023 में मुरपुर (सोनभद्र) और अयोध्या में एयरपोर्ट तैयार होने की संभावना है. जबकि साल 2024 में जेवर एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.