Noida Airport Trial Landing: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ट्रायल लैंडिंग की तारीख तीन बार टल चुकी है ऐसे में अगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 17 अप्रैल तक संचालित करना है तो 15 दिसंबर तक ट्रायल लैंडिंग शुरू करनी होगी नहीं तो एयरपोर्ट के उद्घाटन की समय सीमा बदलनी पड़ेगी. दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि 30 नवंबर से पहले नगर विमान निदेशालय (डीजीसीए) के द्वारा एनओसी मिल जाएगी. लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिली जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गई है कि अगर 15 दिसंबर तक कमर्शियल ट्रायल लैंडिंग शुरू नहीं हुई तो एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख बदलनी पड़ सकती है. 


हालांकि एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के अधिकारियों ने बताया की 15 दिसंबर से पहले डीजीसीए अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेगा. जिसके बाद रनवे पर विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ की ट्रायल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण लग चुके हैं, जो घने कोहरे में भी विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं.


एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को भी स्थापित किया जा चुका है, जिसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्तूबर के बीच जांच की भी जा चुकी है. लेकिन अभी तक डीजीसीए से एनओसी नहीं मिली जिसकी वजह से ट्रायल लैंडिंग टलती जा रही है.


बता दें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग की तारीख 30 नवंबर थी लेकिन डीजीसीए की तरफ़ से एनओसी न मिलने की वजह से ट्रायल लैंडिंग की तारीख टल गई जिसके बाद अब 15 दिसंबर की तारीख़ तय की गई है अगर 15 दिसंबर तक डीजीसीए अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ट्रायल लैंडिंग की अनुमति नहीं देता है तो फिर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख बदली जा सकती है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ान शुरू होने से पहले डीजीसीए और बीसीएस से प्रमाधिकरण आवश्यक होगा!


'भैया, एतना उपलब्धि है थोड़ा टाइम लगी', संसद में रवि किशन के भोजपुरी अंदाज पर लगने लगे ठहाके