IT Raid On Yathartha Hospital: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से बड़ी खबर आ रही है, आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप (Yathartha Hospital Groups) पर छापेमारी की है. अस्पताल में आज गुरुवार (19 अक्टूबर) सुबह से ही रेड की जा रही है. ये छापेमारी दिल्ली (Delhi) और नोएडा की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम छापेमारी कर रही है. यथार्थ के सभी हॉस्पिटल और मालिक के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
खबर के मुताबिक आज गुरुवार सुबह पांच बजे इनकम टैक्स की टीम अचानक यथार्थ के परिसर में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. इनकम टैक्स के करीब पंद्रह अधिकारी आधा दर्जन गाड़ियों में नोएडा के अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
टैक्स में हेरा-फेरी का आरोप
यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के अस्पताल पर करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स में हेरा-फेरी और अनअकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने एक्शन लिया है. इनकम टैक्स की टीम ने अस्पताल में पहुंचकर तमाम कागजों और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस दौरान यथार्थ के सभी रीजनल व एडमिन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की रेड दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती हैं. हालांकि इस दौरान अस्पताल में मरीजों को पूरा ख्याल रखा जाएगा. छापेमारी की वजह से मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. दरअसल यथार्थ अस्पताल ग्रुप नोएडा का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल ग्रुप है. यथार्थ के नोएडा में तीन अस्पताल हैं. एक अस्पताल नोएडा सेक्टर 110 में है, दूसरा अस्तपाल ग्रेटर नोएडा और एक अस्पताल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है.
नोएडा में यथार्थ से पहले भी दो और अस्पतालों में आयकर विभाग की छापेमारी हो चुकी हैं. इनमें एक अस्पताल नोएडा का मेट्रो अस्पताल है जबकि दूसरी रेड यहां के नियो अस्पताल पर हुई थी.
Delhi-Meerut RRTS: सीसीटीवी से लैस होंगी रैपिडएक्स, ट्रेन ऑपरेटर से कर सकेंगे बातचीत