UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Nodia) जेवर (Jewar) कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए, अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस (Police) ने चेकिंग के दौरान शिफ्ट कार से चार युवकों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल पुलिस ने बरामद की थी. पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि जेवर में जगबीर नाम का शख्स अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री चलता है.


क्या हुआ बरामद?
आरोपियों ने बताया कि वह इन हथियारों की सप्लाई किया करते हैं. जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, सात अवैध तमंचा और भारी मात्रा में अधबने ने तमंचे और इन अवैध तमंचा को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी बिलाल, आसिफ, समीर और शाहरुख के साथ ही इस फैक्ट्री को चलाने वाले मुख्य सरगना जगवीर को भी गिरफ्तार किया है.


Saharanpur: मजदूर निकला 3 चीनी मिल और 600 बीघा जमीन का मालिक, सामने आई खनन माफिया से लिंक की ये हैरान करने वाली बात


क्या बोले एडिशनल डीसीपी?
विशाल पांडे एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा अवैध रूप से हथियार बनाकर बेचा करते थे. दो पिस्टल, सात अवैध तमंचा और भारी मात्रा में अद्व बने तमंचे और इन अवैध हथियारों तैयार बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.


कार भी हुई बरामद
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक शिफ्ट कार भी बरामद की है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है. वह अब तक कितने हथियार बनाकर मार्केट में भेज चुके हैं और कहां-कहां सप्लाई किया करते थे. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh Lok Sabha bypoll: निरहुआ ने दिए आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव लड़ने के संकेत, बोले-अखिलेश यादव गलती से...