Noida Corona News: सावधान! नोएडा के स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित, मैनेजमेंट ने किया बंद
नोएडा के एक स्कूल में कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. स्कूल में एक साथ 16 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसमें से 13 स्टूडेंट हैं और तीन टीचर शामिल हैं.
UP News: नोएडा (Noida) के एक स्कूल में कोरोना (Corona) के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. स्कूल में एक साथ 16 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसमें से 13 स्टूडेंट हैं और तीन टीचर शामिल हैं. यह स्कूल नोएडा के सेक्टर-40 (Sector-40) में हैं और स्कूल का नाम है खैतान पब्लिक स्कूल (Khaitan Public School). कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने फिलहाल स्कूल बंद किया है.
गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से नोएडा में कोरोना की संक्रमण की रफ्तार बहुत कम हो गई थी, लेकिन अब फिर एकाएक स्कूल से 16 नए मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी चौंक गया है.
स्कूल ने खुद की कोरोना की पुष्टि
धीरे-धीरे देश भर में जैसे ही कोरोना मामले कम होने लगे, तमाम राज्यों में स्कूल खुले लगाए. उसी के साथ बच्चे भी स्कूल जाकर पढ़ाई करने लगे थे, कि नोएडा के खैतान पब्लिक स्कूल में एक साथ कोरोना के 16 के नए मामले सामने आ गए. वहीं इतने मामले सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने खुद जिले के सीएमओ ऑफिस में एक लेटर भेजा. उस लेटर में बताया गया कि खैतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी पढ़ाई
इस मामले में जिले के सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि खैतान पब्लिक स्कूल की ओर से उन्हें यह लेटर भेजा गया है. जिसमें स्कूल में टीचर और बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए स्कूल में कोरोना के इतने मामले कैसे सामने आए हैं जांच की जा रही है. वहीं स्कूल प्रशासन ने फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया है. जितने भी पैरेंट्स हैं उन्हें सर्कुलर जारी कर दिया है जिसमें बताया गया है कि स्कूल के टीचर और बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए फिलहाल स्कूल ऑनलाइन मोड के जरिए ही बच्चों की पढ़ाई करवाएगा.
ये भी पढ़ें-