Noida Kidnapping Case: नोएडा (Noida) के छिजारसी (Chhijarsi) से 13 मार्च को एक 7 साल की बच्ची लापता हो गई थी. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की और बच्ची को बरामद कर लिया, लेकिन उसके बाद पुलिस ने इस मामले में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि बच्ची की बलि देने के लिए उसका अपहरण किया गया था. आरोपी होली वाले दिन मासूम की बलि देने वाले थे.

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी की शादी नहीं होने की वजह से वह परेशान था, जिसके बाद एक तांत्रिक की सलाह पर उसने बच्ची का अपहरण करके उसकी बलि देने का प्लान बनाया. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने 13 मार्च को ही पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बच्ची खेलते हुए गायब हो गई है. बच्ची के गायब होने पर उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि यह सारा मामला आरोपी सोनू की शादी से जुड़ा हुआ है, वह काफी समय से शादी करना चाह रहा था, लेकिन उसकी शादी नहीं हो रही थी. इसकी वजह से वह काफी परेशान रहने लगा था.

 

तांत्रिक की तलाश जारी

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान आरोपी की मुलाकात एक तांत्रिक से हुई थी. तांत्रिक ने आरोपी सोनू को एक बच्ची को अगवा करके उसकी बलि देने की सलाह दी. इसके बाद आरोपी सोनू और उसका दोस्त नीटू बच्ची को अगवा करके बागपत ले आया, ताकि उसकी बलि दे सके. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में सोनू और नीटू को गिरफ्तार कर लिया है और तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-