UP News: नोएडा में सेक्टर 113 थाने की पुलिस विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के कई मामले की जांच कर रही है.थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 73 के पदम कांत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने इनडीड जॉब्स. कॉम पर विदेश में नौकरी के लिए अपना बायोडाटा अपलोड किया था. सिंह के अनुसार कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया तथा बताया कि आपकी नौकरी कनाडा में लग गई है. उनके अनुसार इस पर उनकी कुछ अन्य साथियों ने भी नौकरी की इच्छा जाहिर की.


सवा लाख रुपये कराए ट्रांसफर
थाना प्रभारी ने बताया कि पदम कांत और उनके साथियों ने फोन करने वाले को विभिन्न मदों में करीब सवा लाख रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. बाद में पता चला कि ये लोग ठगी के शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़े- Hamirpur News: हमीरपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, बीजेपी नेता की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई


मार्च में आया था नौ लाख ठगी का मामला
बता दें कि बीते मार्च 2022 के महीने में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गौतम बुद्ध नगर की आईटी सेल ने गिरफ्तार किया था. लव कुमार ने दिसंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा विभिन्न मदों में उनसे करीब नौ लाख रुपए लूट लिए गए थे.


यह भी पढ़ें- UP: 'बीजेपी की नीतियों से नहीं खत्म होगा आतंकवाद', कश्मीर में टारगेट किलिंग पर बोले सपा सांसद जावेद अली