UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैसिंडा प्रोजेक्ट भूमि घोटाले में जांच के दायरे में फंसे पूर्व आईएएस और नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह बुधवार को लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. पिछले दिनों हैसिंडा के संचालकों के ठिकानों पर छापे के दौरान ईडी ने उनका चंडीगढ़ स्थित आवास भी खंगाला था. जहां ईडी को करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात और नामी-बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. इसके बाद से ही ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है, इसके लिए ईडी ने उन्हें यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था पर मोहिंदर नहीं पहुंचे. 


सूत्रों की माने तो मोहिंदर ने ईडी के अधिकारियों को अपने ना आने का कोई जवाब भी नहीं भेजा है और न ही ना आ पाने की कोई वजह बताई है. ईडी के सूत्रों की माने तो  अब ईडी एक बार फिर से उनका समन भेजने की तैयारी में है और अगर इसके बाद भी वह पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. 


छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज
आपको बता दें कि चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर आज से 2 साल पहले भी स्मारक घोटाले में से पूछताछ के लिए विजिलेंस ने नोटिस भेजा गया था पर तब वह ऑस्ट्रेलिया में थे जिस कारण वह पेश नहीं हुए थे, पर जब पिछले दिनों उनके आवास पर छापा मारा गया था तब वह घर में मौजूद मिले थे. ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी के दौरान उनके आवास और बैंक लाकर से कई संपत्तियों के दस्तावेज पाए हैं. 




इन संपत्तियों में निवेश की गई रकम और उसकी कमाई के स्रोत को लेकर ईडी मोहिंदर सिंह से पूछताछ करना चाहती है। ईडी को उनकी कुछ बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली है, वहीं एचपीपीएल संचालकों को लाभ पहुंचाने के बिंदुओं पर भी ईडी उनसे सवाल जवाब करना चाहती है. इसके साथ ही स्मारक घोटाले में भी उनसे पूछताछ होने की संभावना है.


घर से मिला पांच करोड़ का हीरा
दरअसल हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लोटस 300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई है. इसी मामले में ईडी ने 17 और 18 सितंबर को एचपीपीएल और क्लाउड नाइन के प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रहे सरप्रीत सिंह सूरी, निर्मल सिंह, विदुर भारद्वाज, आदित्य गुप्ता, आशीष गुप्ता और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह के साथ अन्य 12 के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान मोहिंदर के घर से 5.25 करोड रुपए का हीरा और अन्य कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. इस पूरी रेड में ईडी को 42.56 करोड रुपए के हीरे जेवर और अन्य सामान मिले हैं, जिसमें 85 लाख रुपए नगदी है.