Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश नोएडा (Noida) के सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक युवती की 15वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई. हालांकि अभी इस बात पर जांच चल रही है कि युवती ने 15वें फ्लोर से छलांग लगाई या गिर गई. पुलिस (Noida Police) के मुताबिक परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


सेक्टर-74 केपटाउन सोसायटी के सीएमसी-3 टावर में सोमा परिवार के साथ रहती थी. गुरुवार रात करीब 12 बजे वो बालकनी में खड़ी थी. वो मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. इस दौरान सोमा नीचे गिर गई. सोमा की उम्र करीब 27 साल है और पेशे से वकील है. सेक्टर-63 में किसी फर्म में प्रैक्टिस करती थी. पुलिस मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. साथ ही कई एंगल से जांच कर रही है.


काफी दिनों से परेशान चल रही थी- परिजन
जिस समय सोमा नीचे गिरी उस समय पिता अशोक और सोमा की बहन व मां सभी घर पर थे. परिजन मान ही नहीं रहे कि सोमा ऐसा काम कर सकती है. पूरा परिवार गहरे सदमा में है. ये भी बताया गया कि किसी बात को लेकर वह काफी दिनों से परेशान चल रही थी. फिलहाल पुलिस अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूछताछ करेगी. इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.


फैक्ट्री में पानी की हौदी से मिला लापता व्यक्ति का शव
वहीं दूसरी तरफ नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र की एक फैक्ट्री में बनी पानी की हौदी से लापता व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को शक है कि शराब के नशे में व्यक्ति हौदी में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ में गभाना क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र सिंह (40) नगला गांव में किराए पर रहते थे और एक फैक्ट्री में काम करते थे. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से वह लापता थे. देवेंद्र के बेटे ने 17 जनवरी को थाना फेस-2 में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.