Noida News: नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 70 के एम ब्लॉक में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक चेन्नई की एनटीपीसी में तैनात एजीएम के घर पर धावा बोल दिया. घर पर अकेली दंपती और बेटी पर चाकू और कैंची से हमला करने का प्रयास किया और लगभग 10 लाख रुपये की कीमत के जेवरात, दो टैबलेट, कीमती सामान समेत कुछ कागजात लेकर फरार हो गए. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.


नोएडा के सेक्टर 70 पॉश इलाके में हुई लूट की वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लुटेरे भी कैद हुए हैं.


पुलिस ने दी ये जानकारी


दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि घर पर महिला दंपत्ति और उनकी बेटी दोनों मौजूद थीं. पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिसमें दो बदमाश आते और जाते दिख रहे हैं. पीड़ित महिला द्वारा ज्वैलरी ले जाना बताया गया है. पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही जांच कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


मुलायम की बहू को टिकट देने से क्यों कतरा रही है बीजेपी? अपर्णा के आने से बीजेपी खुश और जाने से सपा भी खुश