Noida Car Theft: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो दिनदहाड़े लग्जरी कारों पर भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे. चोर यहां फुली ऑटोमेटिक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार को चोरी कर फरार हो गए. चोरी की हुई फॉर्च्यूनर कार सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में भी कैद हो गई है. इस चोरी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर ऑटोमेटिक फॉर्च्यूनर कार जैसी ऑटोमेटिक लग्जरी कार ही सुरक्षित नहीं तो छोटी कारें कैसे सुरक्षित रहेगी,


ये घटना ग्रेटर नोएडा बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा कमर्शियल की बताई जा रही है. बीते दिनों यहां योगेश भाटी की नई ऑटोमेटिक फॉर्च्यूनर कार को बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना से हड़कंप मच गया था. ये शातिर चोर लग्जरी क्रेटा कार से आए थे और ऑटोमेटिक फॉर्च्यूनर कार लेकर मौके से फरार हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. कई जगह सीसीटीवी कैमरे में क्रेटा कार और फॉर्च्यूनर कार दोनों एक साथ जाते हुए देखा गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि चोर क्रेटा कारम में बैठकर फॉर्च्यूनर कार को ट्रैक कर रहे थे.


कार चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली


लग्जरी ऑटोमेटिक फॉर्च्यूनर कार के चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि अगर इतनी लग्जरी और ऑटोमैटिक कार ही चोरों से सुरक्षित नहीं है तो फिर दूसरी छोटी कारों की सुरक्षा तो बेहद मुश्किल है. वहीं पुलिस अब भी इस मामले में सिर्फ लकीर पीटती हुई नजर आ रहा है. न तो पुलिस को चोरी को लेकर कोई पुख्ता सुराग मिल पाया है और न ही वो चोरों का पता कर पाई है. पुलिस के हाथ अब भी खाली ही नजर आ रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. 


बीटा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही कार को बरामद किया जाएगा और जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे. 


ये भी पढ़ें- Sengol In Parliament: सेंगोल पर अखिलेश यादव के सबसे अलग रुख ने चौंकाया, 2024 चुनाव से बताया खास कनेक्शन