नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में बिल्डर्स की दबंगई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर -78 महागुन सुसाइटी का है, जहां पार्किंग विवाद को लेकर एक फ्लैट ओनर तापस निगम और उसकी पत्नी व भाई को महागुन के गार्ड और बाउंसरों ने जमकर पीटा। साथ ही, उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस में गए, तो मार दिए जाओगे।
मारपीट की ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। जिसे मेंटेनेंस स्टाफ ने डिलीट कर दिया, ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिले, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने CCTV और मारपीट का पूरा वीडियो अपने फोन में बना लिया। वहीं, इस पूरी वारदात के दौरान तापस की एक साल की बच्ची भी वहां मौजूद थी, जो कि बीमार थी। गार्ड और बाउंसर उसके पिता और मां को पीटते रहे और वो ये सब देखर रोती रही।
अब हम आपको पूरा मामला बताते है कि आखिर ये मारपीट हुई क्यों? दरअसल, तापस के चचेरा भाई ने सुबह 6 बजे अपनी कार उसके के घर की कार विजिटर पार्किंग में खड़ी कर दी और वो उसके प्लैट में चला गया। दोपहर के समय तापस अपनी एक साल की बेटी को डॉक्टर दिखाने के लिए अपनी पत्नी और भाई के साथ नीचे पार्किंग में आया, तो देखा की कार में लॉक लगा हुआ है। जिसके बाद तापस ने गार्ड को बुलाया कि गाड़ी में लॉक क्यों है, तो गार्ड ने कहा कि इन्होंने गाड़ी अंदर खड़ी की है, उसका चार्ज जमा करना होगा।
तपस्या ने मेंटेनेंस स्टाफ कौसर से बात की, तो उन्होंने कहा कि 2000 रुपये पेनल्टी जमा करो, तब गाड़ी बहार जाएगी। इसके बाद तापस अपने परिवार के साथ मेंटेनेंस ऑफिस गए। जहां उनसे कहा गया कि पेनेल्टी के 200 नहीं 2000 ही चाइए। जिसके लिए उसने मना कर 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की। इतने में ही वहां खड़े बाउंसरों और गार्ड तापस पर टूट पड़े और जब पत्नी व भाई बचाने लगे, तो उन्हें भी गार्डों ने जमकर पीटा। इस पिटाई में तापस की पत्नी को फ्रैक्चर हो गया है। वहीं तापस को भी काफी चोटें आई हैं।