Noida News: यूपी के गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने सड़क पर स्टंट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने नोएडा में सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो में देखे गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सेक्टर 113 पुलिस ने कारों और बाइक पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. स्टंट में इस्तेमाल किए गए वाहनों को भी जब्त कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस कमिश्नरेट, गौतम बौद्ध नगर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.


पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर एक युवक को नोएडा की सड़क पर दो चलती एसयूवी पर खुद को दिखाया था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की.



पुलिस अधिकारी ने कहा “वीडियो के आधार पर, व्यक्ति का पता लगाया गया. उसकी पहचान सोरखा गांव निवासी 21 वर्षीय राजीव के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हमने क्लिप में दिख रही दो एसयूवी और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है." अधिकारी ने आगे बताया कि स्टंट के लिए दो टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से एक राजीव के परिवार का है, जबकि उसने दूसरे को एक रिश्तेदार से किराए पर लिया था. उन्होंने कहा कि बाइक भी आरोपी के परिवार की है.


एसएचओ ने यह भी कहा कि “राजीव के पास कोई नौकरी नहीं है लेकिन वह एक संपन्न परिवार से है. वह केवल सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था.


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने 1991 की अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' में एक स्टंट किया, जिसमें उन्होंने दो चलती मोटरसाइकिलों पर खुद को बैलेंस करते दिखाया था. वहीं अपनी 2010 की फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' में भी अजय देवगन ने दो कारों के साथ वैसा ही स्टंट किया था.


इसे भी पढ़ें:


Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से किया चार साइबर ठगों को गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी


Uttarakhand News: केंद्र ने उत्तराखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET से छूट दी, जानें वजह