Crime In Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा के विरोध करने पर आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ मारपीट कर दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 


सोसायटी में घुसकर छात्रा से मारपीट 
दरअसल ग्रेटर नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित पारस टेयरा सोसायटी में रहने वाली एक एलएलबी की एक छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी. छात्रा ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर की रात उसके सहपाठी द्वारा उसके घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. विरोध करने पर आरोपी तनवीर धमकी देकर चला गया था. इसके बाद तनवीर अहमद 30 अक्टूबर की सुबह फिर से 8-10 छात्रों को साथ लेकर छात्रा के फ्लैट पर पहुंचा. इस बीच आरोपी छात्रों ने छात्रा और उसके परिवार के साथ मारपीट की.


सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी छात्रों को डंडों से पीटा 
सोसायटी में हंगामा होने पर महिलाओं ने सुरक्षाकर्मियों को मौके पर बुला लिया था. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी छात्रों को सोसायटी से बाहर जाने के लिए कहा था. सोसायटी से बाहर नहीं जाने पर सुरक्षाकर्मी और छात्रों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने डंडों से छात्रों को बुरी तरह पीटा था. इस मामले में छात्रा ने आरोपी छात्र तनवीर अहमद और उसके पांच साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तनवीर अहमद और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है.


वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी हाथ में डंडे लेते छात्रों को पीटते हुए साफ दिख रहे हैं. हालांकि छात्र भी सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. सेक्टर-142 थाना प्रभारी विनीत राणा का कहना है कि गुरुद्वारा दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ शांति भंग के कार्रवाई की गई है. वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाले अन्य सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें- 


CM Yogi On Hamas: '...इलाज बजरंगबली की गदा ही है', इजरायल-हमास जंग पर बोले सीएम योगी