Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क पर हादसे का विरोध करने पर एक युवक को कार के बोनट पर घसीटा गया. कार चालक कार को आगे बढ़ाता रहा और लोग उसे कार रोकने के लिए चिल्लाते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. 


वायरल हो रहे वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक युवक कार का बोनट पकड़कर चढ़ा हुआ है, लेकिन कार चालक गाड़ी को रोकने को तैयार नहीं. वो लगातार कार को आगे की ओर बढ़ाता रहता है. जिसके बाद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. लोग लगातार उसे रोकने के लिए आवाज लगाते हैं लेकिन कार चालक किसी की बात नहीं सुनता और गाड़ी को चलाता रहता है.   


वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस


पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त वीडियो कोतवाली फेस- 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी गांव के आसपास का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गढ़ी चौखंडी गांव के पास मुख्य सड़क पर सड़क हादसे के बाद जब एक युवक ने विरोध किया तो कार चालक ने कार को तेजी से आगे बढ़ा दिया और इस दौरान युवक कार के बोनट पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि कार चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी और बोनट पर युवक को काफी दूर तक घसीटता रहा.


कोतवाली फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है और कार व चालक की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में उसका जांच में जुट गई है. 


Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री बोले- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम- सीएम सहित बड़े चेहरे, होगी पुष्प वर्षा