Noida: नहीं हो रही थी शादी तो तांत्रिक के कहने पर 7 वर्षीय बच्ची की बलि देने के लिए किया अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
Noida News: नोएडा में तांत्रिक के कहने पर शादी जल्दी होने के लिए शख्स ने बलि देने के लिए बच्ची का अपहरण किया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस तांत्रिक की जांच में जुट गई है.
Noida Crime News: कहते हैं कि अंधविश्वास में आदमी अंधा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक सिटी नोएडा से आया है. जहां शादी जल्दी होने के लिए तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची की बलि देने के लिए अपहरण कर लिया. हालांकि समय रहते पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस बाकी सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 के छिजारसी गांव का है.
बलि देने के लिए 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण
नोएडा में रविवार को एक 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण हो जाता है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है. पूछताछ में पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे का अपहरण उसकी बलि देने के लिए किया था.
अखिलेश यादव का दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में इस वजह से जनता ने BJP को दिया वोट
डीसीपी सेंट्रल ने दी ये जानकारी
डीसीपी सेंट्रल गौतमबुद्ध नगर हरीश चंद्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है शादी ना होने से परेशान था. जिसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार जो तांत्रिक का काम करता था उससे इस विषय में बात की. तांत्रिक ने उसे सलाह दी कि होली के दिन नरबलि देने पर उसकी शादी जल्दी हो जाएगी. आरोपी सोनू ने बलि के लिए पड़ोस में रहने वाली 7 बच्ची का अपहरण कर लिया और बच्ची को अपनी बहन के घर बागपत ले गया ताकि होली के दिन बलि दे सके. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस तांत्रिक और अन्य आरोपी के तलाश में हैं जुटी है. जिसने आरोपी को नरबलि के लिए उकसाया था.
ये भी पढ़ें-