Noida Masks Mandatory: गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़े रहे कोरोना के मामले, डीएम ने लिया बड़ा फैसला
Noida Corona News: गौतम बुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियंत्रण के लिए डीएम ने बड़ा फैसला लिया है.
Noida Corona: नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार को 18 वर्ष से कम उम्र के 33 स्कूली छात्रों समेत कुल 107 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिलाधिकारी ने मास्क अनिवार्य कर देने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. ने ट्वीट कर कहा कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के कुछ केस मिलने के बाद मास्क को अनिवार्य किया गया है. हर संस्था में हेल्प डेस्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि वे प्रशासन के दिशानिर्देश का पालन करें. उन्होंने कहा कि जो सावधानियां बरतनी है हम उस पर ज़ोर दे रहे हैं.
बता दें कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 411 पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक 886 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 107 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बच्चों में लगातार कोविड संक्रमण बढ़ रहे हैं, इसके चलते कई संगठनों ने छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करने की मांग की है.
इससे पहले डीएम सुहास एलवाई ने कहा था कि जिले में 470 सरकारी जबकि 1430 प्राइवेट कुल 2000 स्कूल, कॉलेज हैं, स्कूल को एडवाइजरी जारी की गई है कि किसी को भी कोई लक्षण महसूस हो तत्काल हेल्प लाइन पर कॉल करके जानकारी दें और अविभावक अपने बच्चों के अंदर जरा भी लक्षण दिखाई दें तो स्कूल न भेजें. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते रहें.
इसे भी पढ़ें:
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश
Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर