Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 26 से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है. सेक्टर 26 के एक मकान में शार्ट सर्किट के वजह से भीषण आग लग गई. पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी उसके बाद मकान में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक आग लगने से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई है. यह पूरी घटना सेक्टर 20 के थाना इलाके की है.

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी आते ही आग बुझाने के काम में शुरु हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान में यह घटना हुई है. मकान के भूतल पर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट के कारण यह आग लग गई. आग लगने की घटना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया.

शार्ट सर्किट से तीन बच्चियों की हुई थी मौत
बता दें कि नोएडा में कुछ दिन पहले शार्ट सर्किट के कारण बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया था. बुधवार (31 जुलाई) की सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. जबकि पिता बुरी तरह झुलस गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया था. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया था.  


पुलिस ने बताया घटना की खबर मिलते ही तीनों बच्चों और पिता को अस्पताल पहुँचाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पिता को दिल्ली के हायर सेंटर सफदरगंज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें: 'भाजपाई मकान भी छीनना चाहते हैं', अखिलेश यादव ने नजूल भूमि विधेयक को लेकर बीजेपी को घेरा