Noida News: नया नोएडा बसाने के लिए बना प्लान, अब 87 गावों की जमीन खरीदेगी सरकार
नए नोएडा (New Noida) बसाने की प्रक्रिया अब तेजी से शुरु होने लगी है. नए शहर को बसाने के लिए दादरी (Dadari) और बुलंदशहर (Bulandshahar) के गांवों की जमीन अगले चार-पांच महीने में खरीदी जानी है.
New Noida: नए नोएडा (New Noida) बसाने की प्रक्रिया अब तेजी से शुरु होने लगी है. नए शहर को बसाने के लिए दादरी (Dadari) और बुलंदशहर (Bulanshahar) के गांवों की जमीन अगले चार-पांच महीने में खरीदी जानी है. इस क्षेत्र को बसाने की जिम्मेदारी शासन ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को दी है. वहीं प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के लिए बीते रविवार को एक बोर्ड बैठक की, जिसमें नए शहर को बसाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी. वहीं जल्द ही बोर्ड मास्टर प्लान(Master Plan)भी तैयार करेगी.
नए नोएडा बसाने के संदर्भ में प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि तीन महीने बाद होने वाली अगली बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान के प्रस्ताव को पास कर मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया जाएगा. इसके बाद फाइनेनशियल मॉडल तय किया जाएगा. नए नोएडा को बसाने के लिए प्राधिकरण ने शासन से भी पैसा मांगा है.
Noida News: नोएडा के क्लब में चलाया गया रामायण, नशे में जमकर थिरके लोग, केस दर्ज
87 गांव की जमीन पर होगा काम
20 हजार क्षेत्र में बसाया जाने वाला यह क्षेत्र में 41 प्रतिशत में औद्योगिक, 11.5 में आवासीय, 17 प्रतिशत हरियाली और रिएक्शनल, तो वहीं 15.5 प्रतिशत में सड़क, नौ प्रतिशत संस्थागत और 4.5 प्रतिशत हिस्से में व्यावसायिक हिस्सा विकसित की जाएगी. वहीं इस नए शहर को बसाने के लिए दादरी और बुलंदशहर के 87 गांव की जमीन पर काम होगा, जिससे दादरी-नोएडा- गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) बसाया जाएगा.
वहीं संभावना है कि नए शहरीकरण के लिए प्राधिकरण करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदेगा. इस क्षेत्र को बसाने की जिम्मेदारी पहले ही शासन ने नोएडा प्राधिकरण को दी है. प्राधिकरण ने इस ओर ध्यान देते हुए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली का चयन किया गया है.