Uttar Pradesh: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 26 साल के एमबीए छात्र (MBA Student) को, हाईराइज (Highrise) में रहने वाली 20 साल की महिला को हस्तमैथुन की वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, "आरोपी युवक महिला को पहले से ही जानता था." वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि, "आरोपी के जरिये उसके व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर भेजे गए अश्लील वीडियो से वह सदमें है.


पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में दिया यह बयान
पुलिस के मुताबिक, "यह घटना बीते 21 मार्च की है. पीड़िता और आरोपी में पिछले दो सालों से दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में आरोपी के व्यवहार से तंग आकर उसने बात करना बंद कर दिया." इस संबंध में नोएडा फेज 3 पुलिस स्टेशन के इनचार्ज विवेक त्रिवेदी ने बताया कि, "27 मार्च को पीड़ित महिला के जरिये एक शिकायत दर्ज कराई गई कि, वह पिछले दो सालों से आरोपी व्यक्ति से दोस्ती करना चाह रही थी."


UPTET Result 2022: इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से कर सकेंगे चेक, जानिए रिजल्ट देखने का आसान तरीका


पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को आगे बताया कि, "बाद में उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था. हालांकि हाल ही में जब उसने दोबारा से उससे बात करना शुरू किया, तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, जिससे उनसे इनकार कर दिया."


टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि, "वह आरोपी से सिर्फ दोस्ती करना चाह रही थी. इसीलिए मैंने उसको अपना नंबर दिया जिससे वह बात कर सके और उनकी दोस्ती फिर से शुरू हो सके." पीड़िता ने बताया कि, "21 मार्च को सुबह 2.40 बजे व्हाट्सऐप पर गायब होने वाले मैसेज फीचर का इस्तेमाल करते हुए, आरोपी ने स्वयं की हस्तमैथुन करते हुए एक अश्लील वीडियो भेजी. इस वीडियो को देखकर मैं सदमें में हूं, इसलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया. 


इन धाराओं में पुलिस ने किया है मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया. जहां पुलिस ने सोमवार को आरोपी को सेक्टर 61 में गढ़ी चौक से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


 


यह भी पढ़ाया:


UP News: मेरठ के लोगों को बंदरों के आतंक से जल्द मिलेगी निजात, भगाने के लिए लगाए जाएंगे लंगूरों के कट आउट