Watch: नोएडा मेट्रो में नजर आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका और TV सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरे
नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की एक्वा लाइन (Aqua Line) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका और टीवी सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरे सफर करते नजर आ रहे हैं.
Noida Metro Video: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन (Aqua Line) पर मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया (Soical Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, रविवार को फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) की मंजुलिका और टीवी सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के लुटेरे ने नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन में सफर किया.
मंजुलिका और मनी हाइस्ट के मेट्रो कोच में यात्रा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी का कहना है कि व्यावसायिक विज्ञापन के तहत फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका और टीवी सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरे ने मंगलवार को मेट्रो में सफर किया. उन्होंने बताया, ‘‘यह एक शूटिंग का हिस्सा है. 22 दिसंबर, 2022 को एनएमआरसी की अनुमति के बाद एक्वा लाइन मेट्रो में शूटिंग हुई थी.’’
नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका और टीवी सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ के लुटेरे ने सफर किया.@noida_authority @CeoNoida pic.twitter.com/zvoQrAB1sv
— P N Himanshu (@pn_himanshu) January 25, 2023
क्या बोलीं ऋतु महेश्वरी?
एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी ने फिल्म शूटिंग नीति को मंजूरी दे दी है. जहां पर गैर- किराया बॉक्स राजस्व अर्जित करने के लिए किराए के आधार पर रोलिंग स्टॉक सहित अपने बुनियादी ढांचे को प्रदान किया जा रहा है. माहेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी कॉरिडोर पर 'बोट एयर डॉप्स' के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी.
मालूम हो कि पिछले दो दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मंजुलिका के भेष में एक महिला मेट्रो कोच में आ रही है. मंजुलिका के भेष में एक महिला वीडियो में लोगों को डरते हुए नजर आ रही है. वहीं एक व्यक्ति डरावने वेशभूषा में कोच में प्रवेश कर रहा है. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो अब वायरल हो रहा है.