Noida Metro: अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अब डीएमआरसी (DMRC) के बाद एनएमआरसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी होली वाले दिन 18 मार्च के लिए अपना टाइम टेबल (Time Table) जारी किया है. NMRC ने लोगों को पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है कि मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी और कितने अंतराल पर मेट्रो चलेगी. जिससे आम लोगों को होली (Holi) वाले दिन किसी तरह की दिक्कत ना हो.


नोएडा मेट्रो की क्या होगी टाइमिंग
होली के दिन नोएडा मेट्रो की टाइमिंग बदल दी गई है, उस दिन पहली मेट्रो जो सुबह 6 बजे नोएडा के सेक्टर 51 से चलती है वह दोपहर के 2 बजे चलेगी. यानी मेट्रो की सेवा 8 घंटे के लिए प्रभावित रहने वाली है. इस दिन 2 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रूट पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी इसके साथ ही मेट्रो पर पार्किंग की सेवा भी बंद रहेगी और सभी स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे. दोपहर 2 बजे के बाद पहले की तरह ही मेट्रो चलने लगेगी वहीं एक्वा लाइन पर होली वाले दिन 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, हवा भी है खराब, जानें- अब आगे कैसा रहेगा मौसम


डीटीसी को सेवा भी 2 बजे से होगी शुरू
होली के दिन डीटीसी भी दिन में ही चलना शुरू होगी. दरअसल होली के दिन सवारियों को संख्या कम होती है. जिसको देखते हुए होली वाले दिन कुछ ही रूट पर बस चलेगी. जिससे यात्रियों को असुविधा न हो


डीएमआरसी का भी बदला टाइम टेबल
होली के दिन डीएमआरसी भी पहले मेट्रो दोपहर 2:30 बजे चलाएगा. उस दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ ही दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर मेट्रो सेवा 2:30 बजे तक बाधित रहेगी, वहीं दोपहर के बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगेगी.


यह भी पढ़ें-


Delhi: छात्राएं स्कूल में बिंदी, मांग भर सकती हैं तो फिर हिजाब पर पाबंदी क्यों? कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर बोले दिल्ली की मस्जिद के शाही इमाम