वीकेंड कर्फ्यू पर नहीं चलेगी नोएडा मेट्रो, शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी सेवा
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है. NMRC की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि अब वीकेंड में कर्फ्यू के दौरान दो दिनों तक मेट्रो की सेवा बंद रखी जाएगी.
नोएडा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. कर्फ्यू के दिनों में यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए कर्फ्यू वाले दिनों में मेट्रो नहीं चलेगी और वीकेंड पर पूरी तरह बंद रहेगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि अब वीकेंड में कर्फ्यू के दौरान दो दिनों तक मेट्रो की सेवा बंद रखी जाएगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कर्फ्यू के दिनों यानी शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा बंद करने का फैसला किया है.
तैयार होगी सूची
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों, सुरक्षा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ की जिलावार सूची तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. सूची में वो लोग शामिल होंगे जो हाल ही में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपनी सेवाएं देने को इच्छुक हैं. सीएम ने आवश्यक होने पर इन लोगों को अस्पतालों में तैनात करने का निर्देश दिया है.
टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज
कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. यूपी सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. Covishield की 50 लाख डोज और Covaxin की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएगी. सीएम ने बताया था कि वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: