नोएडा, एजेंसी। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण महीनों बंद रहने के बाद सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल सेवाएं पुन:बहाल हो रही हैं. नोएडा मेट्रो रेल की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि एक्वा लाइन की सेवाएं सात सितम्बर से शुरू हो रही हैं.


उन्होंने एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे मास्क जरूर पहनें और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें.
माहेश्वरी ने कहा कि यात्री लिफ्ट का प्रयोग कम करें, इलेक्ट्रॉनिक्स पेमेंट तथा कैशलेस ट्रांजैक्शन ही करें.


उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोविड-19 है या उसमें कोई लक्षण है तो वे ट्रेन में यात्रा ना करें. एनएमआरसी की प्रवक्ता संध्या शर्मा ने बताया कि सेक्टर 51, विशेष निर्यात जोन तथा परी चौक मेट्रो स्टेशनों पर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकी कीमत पांच रुपये से लेकर 30 रुपये तक होगी.


इन शर्तों का करना होगा पालन
मेट्रो में यात्रा के लिए फेस मास्क जरूरी होगा. साथ ही इस दौरान यात्रियों को टोकन नहीं स्मार्ट कार्ड से ही भुगतान करना होगा. इसके अलावा फोन में आरोग्य सेतू एप का होना जरूरी है. वहीं, कंटेनमेंट जोन पर ट्रेन नहीं रुकेगी.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः चमत्कारी है सरधना के चर्च में रखी मदर मैरी की ये मूर्ति, हर मन्नत करती है पूरी

मुरादाबादः कोविड अस्पताल में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब पुलिस करेगी जांच