Noida: 'सुपरमैन' बनने की चाहत में गई नाबालिग की जान, गले में बांधा दुपट्टा फंसने से हुई मौत
Noida News: बृजेश की चाहत थी कि, इंटरनेट मीडिया पर वो 'सुपरमैन' की तरह उड़ना हुआ नजर आए. उसकी उम्र केवल 12 साल थी. लेकिन ऐसा करते हुए उसकी मौत हो गई.
Noida Child Death: हर किसी की चाहत होती है कि स्क्रीन पर दिखाई दे और लोग उसे लाइक करें. सोशल मीडिया (Social Media) पर शॉर्ट फिल्मों और मोबाइल (Mobile) की उपलब्धता से अब छोटे और बड़े सभी लोग अपनी इच्छा को पूरा कर रहे हैं. लेकिन, कई बार नासमझी में ऐसा हादसा हो जाता है जिसका दंश पूरी जिंदगी झोलना पड़ता है. ऐसा ही एक हादसा कोतवाली 113 क्षेत्र के गांव अर्थला गांव हुआ है. यहां 12 साल के एक बच्चे को इंटरनेट (Internet) पर सुपरमैन (Superman) बनने के लिए अपनी बहन का दुपट्टा बांधकर उड़ने की चाहत पर शॉर्ट फिल्म बनाना भारी पड़ गया. गले में बांधा हुआ दुपट्टा बाक्स में फंस गया जिसके उसका दम घुट गया. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो चुकी थी.
ऐसे हुआ हादसा
बृजेश की चाहत थी कि, इंटरनेट मीडिया पर वो 'सुपरमैन' की तरह उड़ना हुआ नजर आए. उसकी उम्र केवल 12 साल थी. सुपरमैन बनने की चाहत में बच्चा कमरे में सामान रखने के लिए बनाए गए स्लैब पर रखे बक्से पर चढ़ा था और गले में दुपट्टा बांधकर हवा में उड़ने का वीडियो बनाने लगा. दुपट्टे का एक सिरा को उसने अपने गले से बांध रखा था. मौके पर मौजूद बहनें मोबाइल पर उसका वीडियो बना रही थी. जैसे ही उसकी बहन ने एक से चार तक गिनती की तो बृजेश सुपरमैन की तरह उड़ने की रील बनाने के लिए बॉक्स से में नीचे गद्दे पर कूद गया.
अस्पताल में हुई मौत
इसी बीच दुपट्टे का पीछे का हिस्सा बॉक्स में फंस गया. बृजेश के कूदते ही उसके गले में बंधा दुपट्टा कस गया और दम घुटने लगा. उसकी बहनों ने उसे बचाने के लिए शोर मचा दिया. तभी अन्य परिजनों की मदद से उसके गले से दुपट्टा हटाया गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर बच्चा 2 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहा, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
Azam Khan News: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत